

जमशेदपुर : जानेमाने चित्रकार तपन रॉय की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन है. प्रदर्शनी गोलमुरी इवनिंग क्लब में प्रदर्शित की गई है. जहां अंतिम दिन कला प्रेमियों ने पेंटिंग्स की जमकर सराहना की. तपन रॉय ने इसे कलर्स ऑफ कॉमन पीपुल नाम दिया है. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य आम लोगों को पेंटिंग्स की बारीकियों की जानकारी देना है. इस पेंटिंग्स की खासियत यह है कि सभी पेंटिंग वाटर पेंटिंग से बनाई गई है. तपन रॉय जमशेदपुर के हैं और देश ही नहीं विदेशों में भी उनकी पेंटिंग्स और कला की सराहना होती है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]