जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी स्थित तरुण संघ की वार्षिक आम सभा (एजीएम) ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ. इस दौरान क्लब के उपाध्यक्ष समीर बनर्जी उपस्थित थे. बैठक शुरू करने से पहले 11 सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गयी. शांतनु चक्रवर्ती ने वार्षिक आय की रिपोर्ट पेश की. वहीं उत्पल घोष, संयुक्त सचिव ने क्लब की वार्षिक आय पर चर्चा की. वही आगे के लिए कार्यकारिणी कमेटी की घोषणा की गयी. इसमें अध्यक्ष तपन कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष समीर कुमार बनर्जी, अजित कुमार रक्षित, पीएन ठाकुर को बनाया गया. वहीं महासचिव उत्पल कुमार घोष को बनाया गया. संयुक्त सचिव देवाशीष दास, केएस राव, राहुल महतो को बनाया गया. कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र को बनाया गया. अंकेक्षक अशोक कुमार घोष, वहीं अन्य सदस्यों में एसके दास, एचएम डे, सीके दत्ता, गौतम राय चौधरी, रूपक राय चौधरी, आर कृष्णा और विकास कुमार को बनाया गया.