जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के फ्रंट एक्सल, रियर एक्सल एवं सीटीआर डिवीजन में बुधवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह का जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से एके दास, शत्रुघ्न झा, अनुज वर्मा, सी बोकर, ध्रुव कुमार, सुभाष सिंह, आभास, विकास कुमार, आइआर से सुरेश शर्मा शामिल हुए. सभी का शॉल ओढ़ाकर, फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया गया.(नीचे भी पढ़े)
इस अवसर पर महामंत्री आरके सिंह ने स्वागत के लिए साथी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. महामंत्री ने इसके बाद बोनस समझौते में हुई सभी बातें एक-एक कर सभी को बताईं. इस अवसर पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में साथी कर्मचारियों को से स्नेह बनाये रखने का आग्रह किया एवं कहा कि बोनस समझौते में जो भी मजदूर हित में निर्णय लिए गए हैं, आने वाले वक्त में उन सबका फायदा आप सभी को मिलेगा.