खबरJamshedpur-Tata-Motors-टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमिटी मीटिंग आयोजित
spot_img

Jamshedpur-Tata-Motors-टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमिटी मीटिंग आयोजित

राशिफल

जमशेदपुर: बुधवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में कमिटी मीटिंग आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने किया. जिसमें सभी कमेटी मेंबर एवं पदाधिकारी गण उपस्थित हुए. सालाना बोनस एवं स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास जी के जयंती 21 दसंबर 2022 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करने और उस आयोजन को सफल बनाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया. और दोनो ही विषयों पर सभी सदस्यों की राय ली गई. कमेटी के सभी मेंबरों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के साथ इन दोनों विषयों पर भी अपने विचार को रखा. (नीचे भी पढ़े)

अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि कोई भी आयोजन आप लोगों की एकता के दम पर ही सफल होता है सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निर्वहन बखूबी निभाते हैं और यही हमारी संस्था की पहचान बनती जा रही है. आने वाले 21 दिसंबर को जो रक्तदान शिविर होने जा रहा है जिसके लिए आप सभी ने मिलजुल कर अभी से जो तैयारियां शुरू की है वह सराहनीय है, कहा जाता है जिस कार्य का आरंभ बेहतर होता है उसका अंत भी बेहतर ही होता है. आप सभी इसी एकता के साथ कार्य करते रहें. बेहतर बोनस स्थायीकरण जैसे सभी विषयों को अमलीजामा पहनाएंगे. सही-समय पर बोनस कराना हम लोगों की प्राथमिकता है. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आप सब लोगों के तरफ से यह कहा जाना की अध्यक्ष जी और मैं बोनस के लिए अधिकृत हैं यह सुनने में अच्छा लगता है किंतु एक बड़ी जिमेदारी भी आप लोग हमारे कंधे पर रख रहे हैं. ईश्वर से हम प्रार्थना करेंगे इस जिम्मेदारी को आप लोगों के स्नेह के साथ पूरा कर सकें. साथ ही साथ रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए और एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिए जो भी सुझाव आप लोगों ने दिया है. उस पर चर्चा होगी और उसी हिसाब से काम किया जाएगा. हॉस्पिटल से लेकर वर्कशॉप तक जो भी समस्या हो जो आपने चिन्हित किया है. सभी को अगली बैठक से पहले निश्चित रूप से हल निकाल लिया जाएगा. हाल में रुद्राभिषेक एवं बोलबम यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का प्रशंसा एवं आभार व्यक्त महामंत्री ने किया उन्होंने अपना चर्चा में बताया कि हम लोगों ने जो प्रगति स्कीम का व्यवस्था वेतन समझौता के समय किया था प्रगति इस स्कीम का रुझान अपेक्षा से ज्यादा बेहतर रहा है शॉप फ्लोर में बढ़-चढ़कर के लोग खासकर अस्थाई लोग इसमें आगे आ रहे हैं उनकी उज्जवल भविष्य का हम कामना करते हैं. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया मंच संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading