Jamshedpur : 10 एकड़ जमीन पर लांच हुआ टाटा-रोटरी फॉरेस्ट ट्रेल

राशिफल

जमशेदपुर : “टाटा-रोटरी फ़ॉरेस्ट ट्रेल” का एक ऐतिहासिक लॉन्च रविवार को किया गया। बेल्डीह ग्राम बस्ती में सर्किट हाउस एरिया और मरीन ड्राइव के बीच स्थित कचरा डंप यार्ड के ऊपर 10 एकड़ जमीन पर टाटा स्टील के द्वारा इसे रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट और ग्रो-ट्रीट डॉट कॉम के सहयोग से बनाया गया है। इस परियोजना को लेकर टाटा स्टील ने रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट व ग्रो ट्रीट डॉट कॉम के साथ एक एमओयू किया है, जिसके तहत वृक्षारोपण किया जाना है।

टाटा स्टील कार्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने द्वारा वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया, जिनके नेतृत्व में पूरी परियोजना को चलाया जा रहा है। उन्होंने इस परियोजना के लोकार्पण पर प्रसन्नता व्यक्त की और वातावरण में ऑक्सीजन के स्तर में अपेक्षित सुधार के बारे में बताया। रोटरियन राजन गंडोत्रा, जिला गवर्नर, रोटरी (जिला 3250) और रोटरियन अंजू गंडोत्रा ​​इस अवसर पर उपस्थित थीं। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा वृक्षों के पौधे लगाए गए, जिनमें राजीव कुमार, प्रमुख (इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक, टाटा स्टील) शामिल थे। इस अवसर पर राजन गंदोत्रा, महानिदेशक, आरटीएन संदीप नारंग, पीडीजी और आरटीएन, प्रतीम बनर्जी, रोटरी से डीजीई और जुस्को के एमडी तरुण डागा, एमडी और कैप्टन धनंजय मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!