

जमशेदपुर : टाटा स्टील दलित निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ ने टाटा ट्रस्ट के मानद चेयरमैन रतन टाटा तथा टाटा स्टील के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के समक्ष पत्र के माध्यम से अपनी मांग रखी है. इसके माध्यम से संघ की ओर से बताया गया है कि कंपनी के स्थापना काल से ही उनके पूर्वज भी टीएमएच, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में सेवा देते आये हैं. इस बीच कंपनी की ओर से इएसएस, एमएसएस व वीआरएस देकर उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृति दे दी गयी. संघ ने कहा है कि उस दौरान कहा गया कि आपके पुत्र को नौकरी दी जायेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. संघ ने पत्र के माध्यम से दलित साफ-सफाई कर्मचारी निबंधित पुत्रों को कंपनी में आरक्षण का लाभ देने की मांग की है. साथ ही कहा है कि कंपनी मांग पर विचार कर 15 दिनों के अंदर सकारात्मक जवाब नहीं देती है, तो संघ उच्चतम न्यायालय की शरण लेगा.
