
जमशेदपुर : वैश्विक महामारी के काल में जिस तरह से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खामियां सामने आयीं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से बड़े-बड़े उद्योग समूहों और कारोबारियों से स्वास्थ्य सुविधाओं में सहयोग की अपील की गई थी. इसी क्रम में जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अनुरोध पर टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स डिवीजन द्वारा बुधवार को एक एम्बुलेंस उपलब्ध करायी गयी. इस संबंध में टीएसपीडीएल के जीएम अश्विनी कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य आम लोगों को समय पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराना है. वही जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार ने इस एंबुलेंस का प्रयोग आकस्मिक सहायता के रूप में किए जाने की बात कही. उन्होंने बताया, कि स्वास्थ्य सचिव से निर्देश मिलने के बाद इसे प्रयोग में लाया जा सकेगा. साथ ही उन्होंने एक और एंबुलेंस मिलने की बात कही. वैसे टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स डिवीजन के सैकड़ों मजदूर न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर आंदोलित हैं. जिसका अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. इधर सीएसआर के तहत कंपनी जिला प्रशासन को एंबुलेंस मुहैया करा रही है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.