खबरjamshedpur-टाटानगर इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को मिल रहा अच्छा रिस्पांस, अब ग्राहक 22...
spot_img

jamshedpur-टाटानगर इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को मिल रहा अच्छा रिस्पांस, अब ग्राहक 22 मई तक उठा सकते है लाभ

राशिफल


जमशेदपुर: आशी मेल्सा इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड व मारवाड़ी युवा मंच और मिडिया मार्ट के संयुक्त तत्वधान में बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में चल रहे टाटानगर इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2022 को ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला कुछ दिन पहले ही मौसम खराब होने के कारण काफी संख्या में लोग इस फेयर को देखने आये. उक्त जानकारी देते हुए फेयर के संचालक आशीष श्रीवास्तव, सुमित खुराना एवं आमोद मिश्रा ने कहा कि ग्राहकों की विशेष मांग पर उक्त ट्रेड फेयर को 22 मई 2022 तक बढ़ाई जा रही है। पून उन्होंने के कहा कि ट्रेड फेयर के बचे हुए अंतिम दिनों में और भी अधिक वेराईटी एवं उत्पादों पर अधिक डिस्काउंट दी जा रही है, हांलाकि सभी तरह के उत्पादों पर विशेष छूट दी जा रही है। इस ट्रेड फेयर में और भी अधिक रंगारंग कार्यक्रमों के अलावा सभी टिकटों पर एक लक्की ड़ा भी कराई जायेगी। इस ट्रेड फेयर में जयपुरी बेडसीट, हैडवर्क साड़ी, बिना पानी के कूलर, कश्मीरी शॉल, लखनवी चिकेन, वनारासी साड़ी, हॉलीवुड सूट खादी की वस्तु, हैदराबादी ज्वेलरी, कानपूर की लेदर, पंजाबी फुलकारी, जूती, राजधानी चूर्ण, बांग्लादेश की साड़ियां, अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स, सिंगापुर के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, सहारनपुर की फर्नीचर, खुर्जा, फेमस क्रॉकरी, कोलकाता टेराकोटा, राजस्थानी अचार, राजस्थानी मोजड़ी, चन्देरी शिल्क साड़ी, भागलपुरी शिल्क, फिरोजाबाद की चूड़ियां, भदोही की कारपेट, हरयाणा हेडलूम टी-शर्ट, बंगाल की काथा वर्क, लेडीज पर्स, रियल स्टेट, इलेक्ट्रॉनिक, हिन्द वियर, ऑटोमोबाइल, एल आई सी होम डेकोर, होम एप्लायंसेज, कॉस्मेटिक, डब्ळ, किचेन वियर, हैण्डलूम, एंड हैंडीक्राफ्ट, मैसूर नमकीन, बच्चों की झूला की व्यवस्था है साथ में खाना पीना एक ही छत के निचे ढेर सारी सुविधाएं और भी बहुत कुछ है.(नीचे भी पढ़े)

यहीं पर पंजाबी लेडीज सुट्स, मुम्बई से आये खुबसुरत एवं बेहतर गुणवत्ता वाले आटीफिशियल ज्वेलरी, कानपुर लेदर हाउस के लेदर आईटम्स, हर्बल हेयर ऑयल, सिंगापुर से आये कई मेडिकल आईटम्स, साथ ही फेयर में आमजन के लिए फर्नीचर की विशाल श्रृंखला के अलावा घर की साज सज्जा के लिए कई ऑप्शन मिल रहे हैं.इसके अतिरिक्त सोने के आभूषणों के अत्याधुनिक डिजाइनों एवं अपने गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध तनिष्क का भी स्टॉल लगा है, साथ ही केच मसाला, सदगुना मसाला, हिन्दवेयर, कुचिना, सराची, श्रीनाथ होम्स, श्रीनाथ युनिवर्सिटी, बीएलबी प्रोमोटर्स, अर्बन होम्स, तृवेणी डेवलपर्स, स्मार्ट गुरप, द क्युट ग्रुप, पी जे निर्माण, बीए कॉलेज, बीएस इंटरप्राईजेज, सीप एवाकस, मां ल्याणी सुजूकी, उत्कल ऑटो वर्क्स, स्काइवे, टाटा पावर सोलर, हातील, रन टोटो, न्यू आशियाना, वंडरशेफ, हुंडई, टीवीएस, सुजुकी, महीन्द्रा, एम्पियर इलेक्ट्रीक स्कूटर, जैन कॉलेज की प्रतिष्ठान अरका जैन कॉलेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, पंजाब नैशनल बैंक, राजस्थानी नमकीन, इमेटेशन ज्वैलरी, टाटा सोलर, पूरे भारत वर्ष से विभिन्न प्रकार के लजिज व्यंजन मिलेंगे, पूरी तरह से वातानुकिलित पवेलियन में शॉपिंग का भी मजा ले सकेंगे.बिना पानी के कुलर भी आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। इस ट्रेड फेयर में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले की भी व्यवस्था की गई है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading