जमशेदपुर:टाटानागर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा को लेकर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइरसीटीसी) द्वारा संचालित वाटर वेंडिंग मशीन स्थापित किये गए थे. इसमें यात्रियों को खुला व ठंडा पानी पांच तीन से पांच रूपये में बोतल मिलता था, जो 15 से 20 रूपये की बोतल से किफायती था, लेकिन इस गर्मी में यात्रियों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पायेगा. आइरसीटीसी ने इस योजना को बंद कर दिया है, जिस कारण पिछले एक माह से वाटर वेंडिंग मशीन बंद पड़ गई थी. मशीन बंद होने के बाद रेलवे ने इसे खुद नए सिरे से चलाने की तैयारी की है.(नीचे भी पढे)
रेलवे द्वारा वेंडिंग मशीन संचालन के लिए टेंडर निकाला जायेगा. इसे लेकर स्टेशन में छोड़ी गई मशीनों को हटाने का कार्य सोमवार से वाणिज्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. पहले दिन प्लेटफॉर्म नंबर एक पार्सल गेट के पास से वाटर वेंडिंग मशीन हटाने में दिन भर लग गया. पांचो प्लेटफॉर्म में ऐसी कुल 8 मशीनें लगी हुई है. सबको हटाया जाना है. उसके बाद टेंडर होने पर इस सुविधा को चालू किया जायेगा. इससे यह तो साफ हो गया है की इस गर्मी यात्रियों को सस्ते पानी की सुविधा से वंचित रहना होगा.