जमशेदपुर : जेवियर पब्लिक स्कूल कीताडीह में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। आर जे वेलफेयर सोसायटी की चेयरपर्सन पूनम झा ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव रमन झा, उप प्राचार्या अंकिता तिवारी, सुमन कुमारी, हिमांशु भारद्वाज, स्नेहा, अलका, सिमरन, प्रीति, रोशनी, श्वेता समेत अन्य उपस्थित थे। बच्चों ने शिक्षकों के प्रति अपनी भावना जताते हुए आशीर्वाद लिया। प्रबन्धन की ओर से शिक्षकों को उपहार भी प्रदान किया गया।