जमशेदपुर : भुइयांडीह के ह्यूम पाइप बस्ती में पिछले मंगलवार को खाना बनाते समय 16 वर्षीय किशोरी सोनी कुमारी गंभीर रूप से जल गयी थी. रांची के रिम्स में उसे इलाज के लिए भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. वह साकची स्थित गुरु नानक स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थी. छात्रा सोनी कुमारी की मौत की खबर जैसे ही स्कूल में पहुंची, सुनते ही विद्यार्थी रो पड़े. बुधवार की असेंबली में विद्यार्थियों को बताया गया कि मंगलवार को खाना बनाने के क्रम में आठवीं कक्षा की सोनी कुमारी आग की चपेट में आ गयी और झुलस गई थी. इलाज के लिए पहले एमजीएम सरकारी अस्पताल और फिर टीएमएच तथा बाद में उसे रांची रिम्स रेफर किया गया. वहां इलाज के क्रम में बीती रात करीब 10 बजे उसने आखिरी सांस ली. (नीचे भी पढ़ें)
स्वर्गीय सोनी कुमारी के पिता अशोक सिंह एवं भाई शक्ति ने बताया कि उसका अंतिम संस्कार गांव अथवा रांची में करेंगे. प्रभारी हेड मास्टर कुलविंदर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रत्येक गतिविधि में संभल कर और सचेत होकर काम करने की सलाह दी. वहीं इस अनहोनी पर दु:ख भी जताया. उन्होंने बताया कि कमेटी ने आर्थिक सहयोग देकर उसे रांची इलाज के लिए भेजा था, परंतु प्रभु की इच्छा के आगे सभी बेबस रहे. इसके साथ ही सभी ने सोनी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि शोक संतप्त परिवार तथा स्कूल परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति दें.