जमशेदपुर:जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति(जेएनएसी) द्वारा बीते दिनों शहर के तीन इलाकों के लिए पार्किंग का टेंडर निकाला गया था. जिसमें साकची आमबगान, सना कॉम्पेलक्स के पास और नया कोर्ट के पास के पार्किंग की जगह शामिल थी. इधर नया कोर्ट के पार्किंग ठेकेदार द्वारा एमजीएम अस्पताल के बाहर भी जेएनएसी का बोर्ड लगाकर वसूली शुरु कर दी गई है. इससे अस्पताल आने जाने वाले लोगों के अलावा मरीजों से भी शुल्क लिया जा रहा है. शुक्रवार को कुछ लोग इसका विरोध करते नजर आए. हालांकि इस विरोध का असर पार्किंग वसूल रहे कर्मचारियों पर नहीं पड़ रहा था.
जब अस्पताल में मुफ्त इलाज तो फिर पार्किंग शुल्क क्यों
: अस्पताल में आए कुछ मरीजों का कहना था कि जब सरकार द्वारा अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जा रहा है तो फिर पार्किंग के लिए शुल्क क्यों. अस्पताल में अपने बच्चे का इलाज कराने आई नीलम कुमारी ने बताया कि पहले अस्पताल में बाहर किसी तरह का पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाता था पर अब पार्किंग के रुप में 10 रुपये वसूले जा रहे है. वहीं अस्पताल में किसी काम से आए युवक ने बताया कि उसने अस्पताल के बाहर गाड़ी खड़ी की तो उसे 10 रुपये देने पड़े, अब वह साकची जाएगा तो उसे वहां भी शुल्क देना होगा. इस तरह से तो आम जनता से लूट की जा रही है.
हर जगह के लिए अलग-अलग पार्किंग शुल्क:
अगर आप शहर में कहीं भी जाते है तो आपको हर बार अपने वाहन के लिए पार्किंग शुल्क देना होगा. यानी कि अगर आप साकची में शॉपिंग करने आते है और अपना वाहन पार्किंग करते है तो यहां आपको पार्किंग शुल्क देना होगा. यहां से वाहन लेकर जाने के बाद आप दोबारा कहीं अपना वाहन पार्क करते है तो आपको फिर से पार्किंग शुल्क देना होगा.
ठेले वालों से अवैध वसूली:
इसके अलावा पार्किंग कर्मी एमजीएम अस्पताल के आसपास लगने वाले ठेले वालों से भी अवैध वसूली कर रहे है. ठेला लगाने वाले शेखर कुमार ने बताया कि वे लोग पिछले 30 सालों से अस्पताल के बाहर ठेला लगा रहे है, आज तक किसी ने ठेला लगाने के लिए रुपया नहीं मांगा पर आज पार्किंग कर्मियों ने एक दिन के लिए 100 रुपये की मांग की. नहीं देने पर ठेला हटाने की धमकी दी. अंत में हर दिन 50 रुपये देने की बात पर सहमति बनी है. ठेकेदारों द्वारा लूटने का काम किया जा रहा है.