जमशेदपुर : पुरुलिया से शादी का कार्ड बांट कर कपाली के गौसनगर स्थित अपने घर लौट रहे एक दंपति की बाइक को छोटा हाथी वाहन ने टक्कर मार दी. घटना बोड़ाम के बोंटा गांव के पास हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दंपति को इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा. यहां एमजीएम अस्पताल में दंपति का इलाज चल रहा है. बाइक चला रहे नासिर अंसारी को गंभीर चोट आई है. उनके सर में भी चोट लगी है. पीछे बैठी उनकी पत्नी शबाना परवीन को हल्की चोट आई है. शबाना प्रवीण ने बताया की उनका मैन का पुरुलिया के लाल बाजार और शादी का कार्ड बांटने वहां गए थे. वहां से घर लौट रहे थे. सड़क पर उनकी बाइक किनारे चल रही थी, लेकिन गलत तरीके से छोटा हाथी चला रहे ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी. शबाना ने बताया कि इस दुर्घटना में उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है. बाइक घटनास्थल पर ही थी. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.