

जमशेदपुर : हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा इस कडाके के ठंड में मंगलवार को अपने स्थानीय स्वयं सेवको के द्वारा घर-घर जाकर कम्बल बांटने कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत आज बाराद्वारी कुम्हार पाड़ा, गांधी आश्रम के समीप बस्ती, भुइयांडीह कालिंदी बस्ती आदि क्षेत्रों में ज़रूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। संघ के स्वयंसेवकों ने इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए ये निर्णय लिया है कि जरूरतमंदों के घर तक जाकर कम्बल वितरण किया जायेगा। संघ पिछले दशकों से यह पुनीत कार्य बहुत ही मर्यादित तरीक़े से करता आ रहा है। संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा ऐसे कड़ाके की ठंड में ईश्वर ऐसी व्यवस्था संघ के द्वारा करवा रहे हैं, यह उस प्रभु की महिमा ही है। उन्होंने सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया जो इस अत्यंत महत्वपूर्ण यज्ञ में अपना अंशदान करते हैं। काले ने कहा कि ईश्वर ऐसे सहयोगियों को सदा धन-धान्य से पूर्ण रखें। विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम को सफल बनाने में कुम्हारपाडा से रीना देवी, ज्योति नांद्राजोग, चमेली सेन, दीपू सिंह, सचिन कांत, विकास महानंद, भुइयांडीह कालिन्दी बस्ती से नैना कालिंदी, श्रीकांत मिश्रा, आशीष केवट, नैंसी कालिंदी, रेनू गुप्ता, पिंटू कावरी, हर हर महादेव सेवा संघ से जुगून पांडेय, महेश मिश्रा, प्रिसं सिंह, विभाष मजूमदर, अभिषेक पांडे, मनीष सिंह, टोनी सिंह, प्रणय दास, धीरज चौधरी, विक्की तारवे, सूरज, सूरज चौबे, राजू कुमार, अनुज मिश्रा, अविनाश उपाध्याय समेत अन्य स्वयं सेवकों की सराहनीय भूमिका रही।
