जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिला के सेरेंगेसिया घाटी में सड़क दुर्घटना में मृत अमित बरवालिया (35) का पार्थिव शरीर गुरुवार को जुगसलाई के नया बाजार स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचा. शव के पहुंचते ही परिजन रुदन-क्रंदन करने लगे. थोड़ी देर अंतिम दर्शन के लिए शव को घर पर रखा गया. यहां से शव यात्रा निकाली गई. इस शव यात्रा में परिवार के लोगों के अलावा कई गणमान्य लोग भी शामिल रहे. जुगसलाई स्थित शिव घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर किया गया, जहां उनके पुत्र ओरव ने मुखाग्नि दी. अमित चाईबासा में रहकर व्यवसाय करते थे. बुधवार को वे अपनी स्कूटी से ही जगन्नाथपुर से चाईबासा लौट रहे थे. लौटने के क्रम में सेरेंगेसिया घाटी में उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर, गई जिससे अमित गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद टोंटो पुलिस ने घटनास्थल से उन्हे इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.