
जमशेदपुर : मानगो के रोड नंबर 13 बी में हुए जाहिद हत्याकांड के नामजद अभियुक्त झामुमो नेता जकी अजमल सोनू के परिवार के लोग शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। एसएसपी ऑफिस में जकी अजमल सोनू की पत्नी आमना खातून सिटी एसपी से मिलीं और बताया कि उनके पति को इस मामले में निर्दोष फंसाया गया है। उनके पति निर्दोष हैं। उन्होंने बताया कि जकी अजमल सोनू बीमार हैं। उनका इलाज कोलकाता और हैदराबाद में चल रहा है। जकी अजमल सोनू हाई शुगर, पेनक्रियाज, लीवर और गैस की बीमारी से वर्ष 2020 से ग्रसित हैं। उनका इलाज अभी कोलकाता में अपोलो और हैदराबाद में डॉक्टर रेड्डी से चल रहा है। उनकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। वह घर से नहीं निकलते। जब अति आवश्यक काम होता है, तभी वह निकलते हैं। वह कोई काम करने की स्थिति में नहीं हैं। (नीचे भी पढ़ें)

आमना खातून ने कहा कि मृतक के भाई शहजाद खान ने राजनीतिक दबाव के चलते उनका नाम दिया है। उनके पति का नाम हत्याकांड में शहजाद खान ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया है। इसी तरह मोहम्मद जाहिद आलम उर्फ भग्गू की पत्नी भी सिटी एसपी से मिलीं और बताया कि उनके पति को इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। इसके पहले मामले के नामजद आरोपी गौहर अंसारी की पत्नी भी एसएसपी से मिली थीं और बताया था कि 25 अक्टूबर को गौहर अंसारी रांची गए हुए थे। अब तक वापस नहीं लौटे हैं। 26 अक्टूबर को पता चला कि जाहिद हत्याकांड में उनके पति का नाम है। (नीचे भी पढ़ें)
गौहर अंसारी की पत्नी ने कहा कि उनके पति का अपना कारोबार है। सभी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर अपने-अपने पतियों को क्लीन चिट देने और इस मामले से नाम हटाने की मांग की है। मानगो थाना पुलिस पर दबाव बढ़ गया है कि अगर यह लोग हत्यारोपी नहीं है तो आखिर हत्यारोपी कौन है। जाहिद की हत्या किसने की। पुलिस ने इस मामले में वसीम उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वसीम उर्फ छोटे से पुलिस ने पूछताछ भी की होगी। वसीम उर्फ छोटे ने पुलिस को बताया होगा कि अगर हत्याकांड में वह शामिल था तो किसके कहने पर हत्या की। हत्या में कौन-कौन लोग शामिल थे और इस तरह अब पुलिस को जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना होगा।