
जमशेदपुरः झारखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण को इन दिनों सोशल मीडिया में बदनाम किया जा रहा है. प्रशांत कुमार सिन्हा नामक युवक सोशल मीडिया में उनके खिलाफ अपशब्द प्रयोग कर पोस्ट कर रहा है. इससे आहत होकर शुक्रवार को वो इस मामले की शिकायत लेकर बिष्टुपुर साइबर थाना पहुंची जहां उन्होंने प्रशांत कुमार सिन्हा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.(नीचे भी पढ़े)
कल्याणी शरण ने बताया कि सोशल मीडिया और फेसबुक पर उनके खिलाफ अपशब्द का प्रयोग कर समाज और जनता की नजर में उन्हें बदनाम किया जा रहा है. इससे उनकी प्रतिष्ठा और गरिमा पर ठेस पहुंची है. उन्होंने पद पर रहते हुए महिलाओं की समस्या का समाधान किया है. अब पद से हटने के बाद उन्हें बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रशांत पूर्व में भी इसी तरह महिलाओं को बदनाम कर चुका है. उन्होंने प्रशांत के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.