

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत चांडिल चौक के पास एक युवती बाइक से गिर गई. युवती काफी नशे में थी. मौके पर मौजूद पीसीआर के वाहन ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. इधर युवती ने अस्पताल में भी जमकर हंगामा किया. युवती बार-बार एक ही बात कह रही थी कि उसे घर भेज दिया जाए. वह बार-बार लड़खड़ा कर गिर जा रही थी. (नीचे भी पढ़ें)

युवती के परिजनों को बुलाकर उसे घर भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने दोस्तों के साथ अपने साथी का जन्मदिन मनाने चांडिल डैम गई हुई थी. वहां उसने साथियों के साथ काफी शराब पी ली. वापस आने के क्रम में वह चांडिल चौक के पास अपने साथी के बाइक से गिर गयी. वह काफी नशे में थी, इसलिए पुलिस ने उसे उठाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. युवती मानगो के दाईगुट्टू की रहने वाली बताई जाती है.