
जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड के गोविदपुर क्षेत्र में पाइप लाइन लीकेज को लेकर जुगसलाई के विधायक सह झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी की पदयात्रा रंग लायी. गुरूवार को गोविंदपुर क्षेत्र के अधिकारियों ने लीकेज पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य करवाना शुरू कर दिया. लीकेज पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू होने पर विधायक खुद गोविंदपुर पहुंचे और उसका शुभारंभ किया और खड़े होकर मरम्मत कार्य करवाया. साथ ही कार्य कर रहे अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देश दिया कि इस बार किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. इस दौरान विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई होने से स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत भी किया. बताते चलें कि विगत दिनों स्थानीय लोगों से मिल रही शिकायत के बाद विधायक श्री कालिंदी ने विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में पदयात्रा की थी और समस्या से अवगत हुए थे. इस दौरान अधिकारियों और ठेकेदारों को चेतावनी दी थी कि जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराई जाये. इस दौरान रामनवमी सिंह, सुनील सिंह, चंदन ठाकुर, विमलेश कुमार, प्रकाश दुबे, संतोष यादव, सुरेश यादव, प्रवीण सिंह, रजनी दास, दिलीप दास, उमाशंकर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.