जमशेदपुर : ‘द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम), जमशेदपुर, चैप्टर’ ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर झारखंड की 11वीं और 12र्वी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए नौंवे “प्रोफेसर एस.एन. सिन्हा मेमोरियल मैटेरियल्स एंड मेटलर्जी इवेंट 2021 (एसएनएसएम3ई-2021)“ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रख्यात शिक्षाविद् और आईआईएम जमशेदपुर चैप्टर के पूर्व प्रेसिडेंट स्वर्गीय प्रो. एस एन सिन्हा की स्मृति में समर्पित रहा। प्रो. एस.एन. सिन्हा ने एचओडी, मेटलर्जी डिपार्टमेंट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर और डायरेक्टर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी (एनआईएफएफटी), रांची के रूप में मेटलर्जी के क्षेत्र में छात्र बिरादरी के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई है और अहम योगदान दिया है। वे एक प्रख्यात शिक्षक थे और विद्यार्थी समुदायों के लिए हमेशा प्रेरणा के रूप में याद किये जायेंगे। दुनिया भर में कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण इस वर्ष इस अवसर पर आईआईएम, जमशेदपुर चैप्टर ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर निबंध प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। डॉ. ए.एन. भगत, चेयरपर्सन, आईआईएम जमशेदपुर चैप्टर ने सभी का स्वागत किया। गेस्ट ऑफ ऑनर गायत्री सिन्हा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एक प्रेरक भाषण दिया और पिछले 9 वर्षों से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया। इसके बाद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ मीता तरफदार, चीफ साइंटिस्ट, सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर ने एक प्रेजेंटेशन दिया। अपने संबोधन में डॉ. तरफदार ने कहा कि एनआईटी, जमशेदपुर के मेटलर्जी डिपार्टमेंट के हेड और एनआईएफएफटी, रांची के डायरेक्टर के रूप में मेटलर्जी के क्षेत्र में छात्र बिरादरी के निर्माण में प्रो सिन्हा की बड़ी भूमिका थी। डॉ. तरफदार ने “मैटेरियल व मेटलर्जी में इनोवेशन और इंटरप्रेन्योरशिप’’ विषय पर एक व्याख्यान दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। डॉ. तरफदार की प्रस्तुति के तुरंत बाद भाषण प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कार्यक्रम की संचालिका अनुश्री नाग ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियम बताये। बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल, कदमा के आशुतोष घोष प्रतियोगिता के विजेता बने। केरला पब्लिक स्कूल कदमा की अनन्या कुमारी और मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की सुश्री सृष्टि राज उपविजेता घोषित की गयी।
इन तीनों विजेताओं को सितंबर में कलपक्कम में होने वाले प्रोफेसर ब्रह्म प्रकाश मेमोरियल मैटेरियल्स इवेंट- 2021 में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। पिछले वर्षों के दौरान इस प्रतियोगिता ने शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उद्योगपतियों की काफी सराहना बटोरी है। इसे कलपक्कम चैप्टर और आईआईएम का एक प्रतिष्ठित वार्षिक आयोजन माना जाता है। राष्ट्रीय स्तर “प्रो. ब्रह्म प्रकाश मेमोरियल मैटेरियल्स इवेंट” ने विद्यार्थी समुदाय के भीतर व्यापक लोकप्रियता हासिल की है। यह कार्यक्रम औद्योगिक और प्रौद्योगिकी विकास में मैटेरियल साइंस और मेटलर्जी की भूमिका के बारे में विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के प्रयास के रूप में शुरू किया गया था। वर्ष 1993 में इस कार्यक्रम का नाम भारत के एक प्रख्यात धातुविद् प्रो. ब्रह्म प्रकाश के नाम पर रखा गया। प्रतियोगिता में 11 स्कूलों के 18 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से टाटा स्टील, एनआईटी जमशेदपुर और सीएसआईआर-एनएमएल के कई गणमान्य व्यक्तियों समेत लगभग 40 लोग उपस्थित थे। अंत में आईआईएम जमशेदपुर चैप्टर की एक्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्य श्री धीरेंद्र प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने इस ऑनलाइन कार्यक्रम को सफल बनाने में कड़ी मेहनत के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।