जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सिद्धू कानू मैदान में एक महिला चिंता देवी की एक कट्ठा जमीन पर कुछ दबंग कब्जा कर रहे हैं. महिला अपने जमीन की बाउंड्री कर रहे थे, तो दबंगों ने उसे रोक दिया. उसके पति के साथ मारपीट भी की. चिंता देवी ने शनिवार को साकची आकर एसएसपी ऑफिस में एसपी से मामले की शिकायत की है. चिंता देवी ने बताया कि वह अपने एक कट्ठा वाले मकान में साल 2001 से रह रही है. उनके पड़ोसी कारू शर्मा, बेटे मनोज शर्मा, संतोष शर्मा और सरोज शर्मा शराब पीकर आते हैं, गाली गलौज करते हैं. चिंता देवी की दो लड़कियां भी हैं, उनके साथ भी मारपीट की जाती है. इन लोगों की निगाह उनके घर पर है. यह लोग घर पर कब्जा करना चाहते हैं. चिंता देवी ने बताया कि वह बागबेड़ा थाना गई थीं. लेकिन वहां भी उनकी नहीं सुनी गई. एसएसपी से उन्होंने इंसाफ की गुहार लगाई है.