जमशेदपुर : शहर के युवा अब नशा के गिरफ्त में आता जा रहा है. वहीं नशा के रोकथाम को लेकर शहर के सामाजिक संस्था समर्पण-एक नई दिशा की ओर ने उपायुक्त से मुलाकात कर शहर से सटे बस्ती बागुनहातु बारीडीह ग्वाला बस्ती, बिरसानगर सहित कई इलाकों में विशेष अभियान चलाने की मांग की है. आपको बता दें कि इन इलाकों के युवा नशा का आदि हो रहा है. ड्रग्स, गांजा, शराब जैसे नशा का शिकार हो रहा है. ऐसे में जरूरत है और भटके हुए युवाओं को उनके सोच के बदलने की ताकि देश का भविष्य सही रास्ते पर चले. उपायुक्त से मुलाकात करने में संस्था के संस्थापक दीपक कर्मकार समेत अन्य लोग शामिल रहे.