Jamshedpur : एनएच पर सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों ने मुआवजे को लेकर मानगो थाना के बाहर किया प्रदर्शन

राशिफल

मृतक की फाइल फोटो.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत एनएच-33 पर बिग बाजार के पास ट्रेलर की चपेट में आने से गोलमुरी निवासी देवेश कुमार की मौत हो गई थी. इधर शनिवार को मृतक के परिजनों ने मुआवजे मांग को लेकर मानगो थाना के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. थाना पर पर ट्रेलर मालिक भी पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच मुआवजे को लेकर बातचीत हुई. लेकिन मुआवजे को लेकर सहमति नहीं बन पाई. परिजनों ने पांच लाख रुपए मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि देवेश की हाल में ही शादी हुई थी, पत्नी के अलावा एक डेढ़ साल का बच्चा भी है. देवेश की मौत के बाद अब बच्चे की परवरिश करना मुश्किल है, क्योंकि देवेश ही कमाने वाला था. इधर ट्रेलर मालिक ने पांच लाख मुआवजा देने से इंकार किया है. हालांकि मृतक के परिजन यह आस लगाए बैठे हैं कि उन्हें उचित मुआवजा मिले.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!