जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी परिसर में पिछले 5-7 वर्षों से काम कर रहे निशा सिक्योरिटी एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों ने एजेंसी पर गुमराह करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उन्होंने शनिवार को अपर श्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि एजेंसी की ओर से उचित फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस तरह टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन की छवि और विश्वस्तरीय पहचान को धूमिल करने का प्रयास एजेंसी कर रही है. मजदूर नेता राजीव को प्राप्त शिकायत अनुसार उन्हें निशा सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा सभी मजदूरों को रिट्रेंचमेंट बेनिफिट एवं नोटिस पेमेंट का लाभ नहीं दिया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने बताया कि साथ ही एजेंसी के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन उन्हें उक्त मद में बकाया राशि का भुगतान नहीं करती तब तक वे लोग एवं उनकी एजेंसी उक्त मद में किसी प्रकार का भुगतान नहीं करेंगे. इसे लेकर मजदूर आक्रोशित हैं. उनका मानना है कि टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन मजदूरों के साथ कभी भी इस तरह का दुर्व्यवहार एवं मजदूरों के हक का हनन नहीं करती है. उक्त एजेंसी झूठा आरोप लगाकर मजदूरों का शोषण करने का प्रयास कर रही है, जिसके विरोध में सभी सुरक्षाकर्मियों ने जमकर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया एवं मौके पर मजदूर इंटक नेता राजीव पांडेय ने टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन से आग्रह किया है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द निराकरण करने का प्रयास कर मजदूरों को न्याय दिलाया जाये.