Jamshedpur – बर्मामाइंस में चोरी के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित, लगाई न्याय की गुहार

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस में 30 दिसंबर की रात अविनाश कुमार के घर पर चोरी हुई थी. चोर घर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसे और घर में रखा 10 तोला सोना, एक लाख रुपए नकद और चांदी के जेवरात पार कर ले गए थे. अलमारी का लॉकर तोड़कर चोरों ने जेवरात निकाले थे. अविनाश कुमार ने बर्मामाइंस थाने में 31 दिसंबर में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन, अभी तक पुलिस चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर सकी है. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)

इसे लेकर, अविनाश कुमार गुरुवार को साकची में डीसी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी को ज्ञापन देकर घटना का खुलासा करने और आरोपियों को जेल भेजने की मांग की है. अविनाश कुमार ने बताया कि जब वह अपने केस के बारे में बात करने बर्मामाइंस थाने जाते हैं तो केस के आईओ बिट्टू टुडू उसे कुछ भी बताने से इंकार कर देते हैं. अब तो आईओ अविनाश कुमार पर ही दबाव बनाने लगे हैं. अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस उन पर शक कर रही है कि उन्होंने अपने घर में चोरी करवा दी है. अविनाश का कहना है कि उनके जेवरात का कोई इंश्योरेंस नहीं था. तो वह अपने ही घर में क्यों चोरी कराएंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!