जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत बागबेड़ा सिद्धू कानू मैदान स्थित गुरुद्वारा और मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने गुरद्वारा के मेन गेट का ताला तोड़कर के गुरुद्वारा में रखे दान पेटी को चोरी कर ली. बागबेड़ा सिद्धू कानू गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के लोगों ने बताया कि जब सुबह वह लोग वहां गुरुद्वारा खोलने के लिए आए तो पता चला कि गुरुद्वारा के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और पीछे का गेट खुला हुआ है और वहां रखे हुए दान पेटी भी गायब है. (नीचे भी पढ़ें)
कमेटी को लोगों ने बताया कि वैशाखी पर्व के समय यह दान पेटी खोला जाता है लगभग इसमें 35 से 40 हजार रुपये होगा, यह दान पेटी साल में एक बार खोला जाता है. वही बगल में ही मंदिर परिसर में रखे हुए घंटी बर्तन और दीपक की भी चोरी चोरों ने कर ली.