जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत स्ट्रेट माइल रोड स्थित क्वार्टर नंबर एच6/ 111 में रविवार की सुबह चोरी करने घुसे एक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इस दौरान चोर का साथी फरार हो गया. पकड़े गए चोर के बताने पर लोगों ने दो और चोर को पकड़ा. लोगों ने चोर की जमकर पिटाई की और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. (नीचे भी पढ़े)
कई दिनों से क्वार्टर में छोटे-मोटे सामान की चोरी की जा रही थी. आज भी चोर क्वार्टर में चोरी करने आए थे. इसी दौरान क्वार्टर में मौजूद लोगों ने चोर को देख लिया और उसे खदेड़कर पकड़ा. हालांकि, चोर का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. थोड़ी देर बाद दो और चोरों को भी पकड़ लिया गया. पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है.