Jamshedpur theft in shop : बागबेड़ा विश्वकर्मा मंदिर के पास दुकान का ताला तोड़ कर 26 हजार से अधिक की चोरी, किराना दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी कर दिया क्षतिग्रस्त, क्या कहना है दुकानदार का, देखें Video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. चोर रोज कहीं न कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चलते बन रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बन गया है. ताजा मामला बागबेड़ा थाना अंतर्गत विश्वकर्मा मंदिर के निकट का है, जहां चोरों ने देर रात किराने की दुकान पर हाथ साफ कर लिया है. (नीचे भी पढ़ें)

गोपाल चनाचूर नाम के किराना दुकान में आज की घटना को मिलाकर तीन बार चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं. पिछली चोरी की घटना में चोरों की तस्वीर बी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी. किन्तु पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सौंपे जाने के बाद भी कोई खास कार्रवाई नहीं हुई. इसी का नतीजा है कि चोरों ने शनिवार देर रात किराना दुकान पर हाथ साफ कर दिया. (नीचे भी पढ़ें)

चोर दुकान से  करीब 25 से 30 हज़ार रुपये के ड्राई फ्रूट्स एवं गल्ले में रखे हजार रुपए नगद उड़ा ले गये. इस दौरान उन्होंने दुकान के दरवाजे को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. चोरी की घटनाओं से परेशान दुकान मालिक पवन कुमार ने बताया कि कुल मिलाकर 3 बार चोरी की घटना घट चुकी है. तीनों बार पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई पर निष्कर्ष अब तक शून्य ही निकला है. उन्होंने बताया कि आज स्थानीय लोगों ने दुकान में चोरी की घटना की जानकारी दी. दुकान पहुंचने पर पाया कि दुकान का दरवाजा टूटा हुआ है. दुकान के अंदर एक लोहे का रॉड भी चोर छोड़ गये हैं, साथ ही 25 से 30 हज़ार के ड्राई फ्रूट्स और गल्ले में रखे हजार रुपए नगद चुरा ले गये. इतना ही नहीं, चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!