
जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना इलाके में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पिछले दिनों घर में हुई चोरी की घटनाओं का अभी पुलिस पता भी नहीं लगा पाई थी कि गत 29 व 30 अप्रैल को चोरों ने इलाके से दो मोटरसाइकिल की चोरी कर ली. दोनों मामलों में थाना में अलग अलग प्राथमिकी अज्ञात पर दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार पहली घटना में भुइयांडीह ग्वाला बस्ती मकान संख्या 59 निवासी अर्जुन यादव की बाइक संख्या जेएच 05एके-0523 की चोरी 29 अप्रैल की रात एग्रिको रोड नम्बर 3 स्थित स्टोर के पास से हो गई. वहीं दूसरे मामले में बिरसानगर जोन नम्बर तीन निवासी काली मंदिर के पास रहने वाले तुषार भट्टाचार्य की बाइक संख्या जेएच05एक्यो-8541 की चोरी सूर्य मंदिर क्लब के पास से 30 अप्रैल की रात को हो गई.
