जमशेदपुर: मानगो पुलिस ने गत 18 मई को एक रात दो अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. पहली घटना रात वीरेन टुडू ने पुलिस को आवेदन दिया था की रात डेढ़ बजे उसके घर से गैस सिलेंडर और मोबाइल फोन की चोरी हो गई है. मामले की जांच में पुलिस ने गुरुद्वारा रोड शिव मंदिर के पास रहने वाले बादल कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरे मामले में कौलेश्वर कुमार ने आवेदन दिया था की रात साढ़े 10 उसके घर के पास खड़े टेम्पो संख्या जीएच05एक्स-4026 का टायर चोरी हो गया था. दोनों आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया है. उनके पास से चोरी गए सामान भी बरामद कर लिए गए हैं.