जमशेदपुर: सोनारी थाना इलाके के राम मंदिर के सामने रहने वाली पद्मिनी शर्मा की चोरी गई स्कूटी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है. बदमाशों ने 15 मई को स्कूटी चोरी करने के बाद बाल विहार शिव मंदिर के पास स्थित खाली मैदान में ठिकाने लगा कर रखी थी. वे समय का इंतजार कर रहे थे कि पुलिस की सक्रियता कम होने पर उसे बेच दिया जाएगा, लेकिन सोनारी पुलिस ने उसके पहले ही मंसूबे पर पानी फेर दिया. गिरफ्तार बदमाशों में बाल विहार, कुंज नगर अंकुर अपार्टमेंट निवासी सन्नी गिलानी और उसका दोस्त पांडे कॉलोनी आदर्श नगर निवासी अमित गिलानी शामिल हैं. सन्नी इसके पूर्व भी चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुका है. मंगलवार को सोनारी पुलिस ने दोनों को घाघीडीह मंडल कारा भेज दिया है.