जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना पुलिस ने गत 8 मई को न्यू ले आउट स्थित अमृता मेगा मार्ट जेनरल स्टोर से चोरी का खुलासा करते हुए 10 दिनों बाद आरोपी को गिरफ्तार करके बुधवार को जेल भेज दिया है. जेल भेजा गया आरोपी 173 न्यू ले आउट का ही रहने वाला ऋषि राम है. उसके बाद से घटना को अंजाम देते वक्त पहने हुए कपड़े, मास्क और सात रुपए नगद बरामद किए गए हैं. ऋषि ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि जेनरल स्टोर से दो हजार नगद व चॉकलेट की चोरी की थी. वहीं दूसरी घटना में बुधवार की सुबह मानगो बस स्टैंड से मोबाइल चोरी करते हुए भुइयांडीह चंडीनगर निवासी देबू भुइयां को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा. उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.