jamshedpur-theft-सिदगोड़ा बाजार में ग्राहक बन आए बदमाश, इलेक्ट्रानिक्स दुकान में कूलर का रेट पूछा और सीलिंग फैन उठाकर चलते बने

राशिफल

जमशेदपुर:सिदगोड़ा मेन बाजार स्थित श्याम ट्रेडर्स दुकान में मंगलवार शाम दो बदमाश स्कूटी से ग्राहक बन पहुंचे. इस दौरान एक युवक दुकान में प्रवेश किया. युवक ने दुकान के मालिक अक्षय से कूलर का रेट पूछा. उसके बाद किसी को फोन करने लगा. फिर दुकानदार से शाम को आने की बात कही. दुकानदार अपने दूसरे काम में व्यस्त हो गया. तभी युवक दुकान से सीलिंग फैन उठाकर स्कूटी में बैठकर रफूचक्कर हो गए. स्कूटी में सवार दूसरा साथी बदमाश गाड़ी स्टार्ट रखे हुए था. सीलिंग फैन लेकर भागने पर दुकानदार ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वह फरार हो चुके थे. घटना शाम 4.35 बजे की है. इस संबंध में सिदगोड़ा थाना में दो अज्ञात के खिलाफ दुकानदार ने शिकायत की है.

सीसीटीवी में कैद हुआ स्कूटी का नंबर
अक्षय ने बताया कि उनके पिता श्याम कुमार की शादी की आज 25वीं सालगिरह है. पापा दोपहर में मंदिर में पूजा करने के बाद घर चले गए थे. वह दुकान की देखभाल कर रहा था. घटना को अंजाम देने वाले काले रंग की स्कूटी एसेस-125 में थे. पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी में स्कूटी से भागते हुए दिख रहे हैं. स्कूटी के आगे नंबर प्लेट नहीं है, जबकि पीछे नंबर प्लेट लगी थी. इसकी जानकारी भी पुलिस को दी गई है. पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!