जमशेदपुर : जमशेदपुर के काशीडीह 7 नंबर लाइन के पीछे गली से अंधेरा का फायदा उठा कर दो चोर अपनी एक बाइक पर आए थे और उन्होंने एक बाइक को चोरी करने का प्रयास किया जो सात नंबर गली के 221 नंबर घर मकान के पीछे साइड में खड़ी थी. उसका लॉक तोड़ने का प्रयास किया पर गली के कुछ बच्चों ने उन्हें लॉक तोड़ते हुए देख लिया, जिसके बाद उन्होंने सिर्फ और शोर मचाया तो लोग बाहर आ गए. लोगों ने उन दोनों चोर को दौड़ाया. दौड़ते वक्त अपनी बाइक को चोर जिसमें आए थे उसको छोड़ कर वह लोग फरार हो गए जिसके बाद साकची थाना को सूचना दिया गया. साकची थाना के पदाधिकारी उस बाइक को जब्त कर कर थाना ले गए हैं. आगे की कार्रवाई जारी है.