
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत बर्मा रोड स्थित एक बंद क्वार्टर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. घटना 25 अगस्त की है. घटना की जानकारी गृह मालिक के रिश्तेदारों संजय भुईयां को तब हुई जब वे क्वार्टर पहुंचे. उन्होंने पाया कि क्वार्टर का एस्बेस्टस उखड़कर सारे सामान की चोरी कर ली गई है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. चोरों ने घर से सारे सामान की चोरी कर ली है जिसकी कीमत 1.75 लाख रुपए बताई जा रही है. (नीचे भी पढ़ें)

मिली जानकारी के अनुसार गृह मालिक के पिता की कोरोना से मौत हो गई थी, वे अपने परिवार संग उड़ीसा गए हुए थे. उन्होंने घर की देखभाल के लिए संजय भुईयां को कहा था. उड़ीसा जाने के बाद गृह मालिक कोरोना की चपेट में आ गए जिस कारण वे उड़ीसा में ही फंस गए. इधर काफी दिन तक क्वार्टर बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने घर में चोरी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.