
जमशेदपुर : जमशेदपुर टाइगर क्लब के संस्थापक सदस्य आलोक मुन्ना के नेतृत्व में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कदमा समुदायिक भवन में मनाया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम टाइगर क्लब के संस्थापक आलोक मुन्ना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टाइगर क्लब के संस्थापक आलोक मुन्ना ने कहा कि पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुर्बानियों को जीवन भर याद रखेगा. भारत की आजादी में सबसे बड़ा योगदान महात्मा गांधी का ही है और आज बहुत ही गर्व की बात है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ आज जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. आज के दिन हम सभी जमशेदपुर टाइगर क्लब के सदस्य यह शपथ लेते हैं कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के देश के आजादी के लिए किए गए कुर्बानियों और उनके योगदान से सीख लेते हुए उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर देश की विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे. इस मौके पर मुख्य रुप से जमशेदपुर टाईगर्स क्लब के अध्यक्ष मनोज भगत, कुंदन सिंह, अंकित दुबे, हिमांशु सिंह, सैनकी सिंह, अमित राव, उदय सिंह, लालू, सर्वेश रंजन, रोहित शर्मा, राहुल सिंह, रितिक, राजू मल्लिक,गोविंदा मुखी, राजा,अमन भगत, अंकित भगत, रोहन भगत, राज रजक, आयुष शर्मा, वैभव, आर्यन एवं सभी सदस्य उपस्थित थे