खबरjamshedpur-tiranga-yatra-स्कूल कॉलेज व विभिन्न संस्थाओं में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम,...
spot_img

jamshedpur-tiranga-yatra-स्कूल कॉलेज व विभिन्न संस्थाओं में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम, निकाली तिंरगा यात्रा

राशिफल

आज़ादी के जश्न में बालीगुमा में निकली प्रभात फेरी
बालीगुमा स्थित आशियाना सनसिटी में आज़ादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत की गयी. सुबह के समय प्रभात फेरी निकली गयी. जिसमें सोसाइटी के सभी निवासियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया. स्वतन्त्रता आंदोलन को याद करते हुए सभी महापुरुषों के याद में देशभक्ति नारे लगाए गए. इस आयोजन में बच्चों ने पूरे जोश से भाग लिया. सोसाइटी में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक कई कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है. (नीचे भी पढ़ें)

भालुबासा के बूथ संख्या 21 व 22 में निकली प्रभात फेरी
जमशेदपुर के भालुबासा बूथ संख्या 21 व 22 के कमलेश साहू के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी के तहत लोगों को जागरूक किया गया. कमेश साहू ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर आज पूरा देश आजादी मना रहा है. विभिन्न दलो द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

हर घर तिरंगे को गरीब के घर तक पहुंचाने के लिए नाम्या स्माईल फाउंडेशन ने निकाली तिरंगा यात्रा, 150 फीट तिरंगे से की शुरूआत
केंद्र सरकार के आह्वान पर आज़ादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान से विभिन्न संस्थाएं जुड़ने लगी है. उसी कड़ी में नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने तिरंगा यात्रा निकाली. जिसकी शुरूआत साकची आमबगान से 150 फ़ीट के तिरंगे के साथ शुरू हुई. तिरंगा यात्रा में दर्जनों चार पहिया वाहन शामिल हुए, जिसमें लोग तिरंगा लिए हुए. संस्था के सदस्यों ने यात्रा के दौरान बस्तियों में जाकर लोगों के बीच तिरंगे का वितरण किया. संस्था के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि आर्थिक रुप से कमज़ोर लोगों के घरों पर भी तिरंगा लहराए उस उद्देश्य से नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने इस खास तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. सर्वप्रथम यात्रा देवनगर कुष्ठ आश्रम पहुंची, जहां संस्था के संस्थापक कुणाल षाड़गी ने आश्रम के प्रमुख को तिरंगा झंडा सौंप कर इस अभियान की शुरुआत की. इसके बाद यात्रा सोनारी के सिद्धू- कान्हू बस्ती, निर्मल नगर, झबरी बस्ती, नेहरू मैदान, पात्रो बस्ती, संगम विहार, दोहमनी, तरुण संघ समेत कई इलाकों में पहुंची जहां तिरंगा झंडा का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से संस्था के संस्थापक कुणाल षाड़गी, धर्मेंद्र प्रसाद, बिमल बैठा, चंचल भाटिया, राहुल तिवारी, राज मिश्रा, बबलू गोप, इंदरजीत सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे. (नीचे भी पढ़ें)

माधुरी दीक्षित के फैन के पप्पू सरदार ने किया तिरंगा झंडा का वितरण, उपायुक्त को भेट की स्मृति चिन्ह
जमशेदपुर में समाजसेवी सह सीने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन के नाम से प्रसिद्ध पप्पू सरदार ने आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव में अपनी भागीदारी निभाते हुए आम जन मानस के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया. इसकी शुरुआत उन्होंने जिला मुख्यालय से की जहां उन्होने जिले की उपायुक्त विजया जाधव को स्मृति चिन्ह और तिरंगा झंडा भेंट कर इसकी शुरुआत की. पप्पू सरदार हमेशा की तरह अपने अनोखे अंदाज से इस अभियान में निकले, देशभक्ति के स्लोगन लिखे कुर्ते को पहन कर स्कूटी में सवार होकर वे शहर के मुख्य बाजार इलाकों में पहुंचे जहां उन्होने स्कूली छात्रों, आम नागरिकों और पुलिस के जवानों को तिरंगा झंडा, तिरंगा बैच वगैरह भेंट किया. जिले की उपायुक्त ने पप्पू सरदार के इस प्रयास की भूरी- भूरी प्रसंशा की. वहीं पप्पू सरदार ने कहा कि ये उनका छोटा सा प्रयास है, ताकि जो तिरंगा झंडा नहीं खरीद पाए हैं, उन्हें तिरंगा झंडा उपलब्ध करवा सकें और वे भी इस आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा बन सकें और अपने घरों पर तिरंगा लहराकर अपनी देशभक्ति प्रदर्शित कर सकें. (नीचे भी पढ़ें)

दी ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में निकली तिरंगा यात्रा
जमशेदपुर के दी ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस के द्वारा अमृत महोत्सव तथा कोल्हान विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर” तिरंगा यात्रा” निकाली गयी. जिसका नेतृत्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल ने किया. इस तिरंगा यात्रा के द्वारा लोगों के घरों में तिरंगा लगाने का संदेश दिया गया. यह यात्रा कॉलेज के प्रांगण से 8:30 बजे सुबह निकल कर उपायुक्त कार्यालय और कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय से होते हुए साकची गोल चक्कर से महाविद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई. डॉ मुकुल खंडेलवाल ने सभी विभाग के विभाग अध्यक्ष, शिक्षक- शिक्षिकाए, शिक्षकतर कर्मचारियों तथा सभी छात्राओं को प्रेरित भी किया. इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षेतर कर्मचारी तथा हजारों की संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम में मुख्य रुप से डॉ सुनीता बनकीरा, डॉक्टर अरुंधति डे, अनामिका कुमार, डोरिस दास, डॉक्टर प्रनति प्रभा एकका, डॉक्टर मुकुल भृंगराज , प्रतिमा सिन्हा, दीपिका कुजुर, जया शर्मा, डॉक्टर विशेश्वर यादव, सुजीत कुमार, बापट्टू दा,सुभाश्री सेन, किरण कुमारी, माधवी झा, उमेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुरेश महापात्रा, प्रकाश कुमार थे. (नीचे भी पढ़ें)

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चो ने निकाला भव्य तिरंगा यात्रा
शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शास्त्रीनगर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर भैया-बहन अपने हाथों में राष्ट्र का गौरव तिरंगा लहराते हुए, भारत माता की जय बोलते हुए उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हुए. प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिन्हा, सचिव अरुण सिंह, समिति सदस्य अवध राम साहू, कोषाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद एवं बिष्टुपुर नगर के सह नगर कार्यवाह कुणाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहकर भैया-बहनों का उत्साह वर्धन किया. यह यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए भारत माता की जय बोलते हुए तथा “स्वतंत्रता का अमृत उत्सव” गीत गाते हुए घोष की ताल पर कदम मिलाते हुए इस यात्रा को पूर्ण किए. विद्यालय के साथ सभी आचार्य-दीदी इस यात्रा को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading