खबरJamshedpur town administration action - जमशेदपुर के नगर निकायों का बड़ा एक्शन,...
spot_img

Jamshedpur town administration action – जमशेदपुर के नगर निकायों का बड़ा एक्शन, 1. मानगो में प्लास्टिक को लेकर छापामारी, 2. जुगसलाई में खुले में पेशाब करते सात धराये, 3. जमशेदपुर अक्षेस ने भी चलाया प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, 3. सोनारी और कदमा में दो भवन को जेएनएसी ने किया सील, जानें डिटेल खबर

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के नगर निकायों ने शनिवार को ताबड़तोड़ अभियान चलाया. इसके तहत जमशेदपुर अक्षेस और मानगो नगर निगम के अलावा जुगसलाई नगर परिषद की ओर से अभियान चलाया गया. इसमें प्रशासनिक कार्रवाई की गयी. (नीचे भी पढ़ें)

मानगो नगर निगम में प्लास्टिक को लेकर छापामारी अभियान
मानगो नगर निगम के टीम द्वारा प्लास्टिक छापेमारी अभियान चलाया गया. मानगो नगर निगम के कई क्षेत्रों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया एवं 10 किलो प्लास्टिक जप्त किया गया तथा प्लास्टिक रखने वाले पथ विक्रेताओं, दुकानदारों, प्रतिष्ठान मालिकों से 5300 रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं प्लास्टिक के सामान पर सामान नहीं देने की चेतावनी दी गई. विदित हो कि भारत सरकार द्वारा प्लास्टिक का उपयोग किए जाने पर कानूनी कार्रवाई हेतु प्रावधान किया गया है इसमें अधिकतम 6 माह तक की सजा हो सकती है. मानगो नगर निगम द्वारा तमाम थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को अपील किया जाता है कि प्लास्टिक का उपयोग ना करें. विदित हो कि इस संदर्भ में इस संदर्भ में विगत आठ महीनों से लगातार माइकिंग के साथ-साथ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु नगर निगम अधिकारियों द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद लगातार दुकानों में प्लास्टिक पाया जा रहा है एवं कई दुकानदारों से जुर्माना वसूला जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि यदि किसी भी दुकान में या पथ विक्रेताओं के पास प्लास्टिक पाया जाता है तो वेंडर लाइसेंस एवं ट्रेड लाइसेंस रद्द करते हुए उस दुकानदार को सील किया जाएगा एवं एफआइआर किया जाएगा. मौके पर नोडल पदाधिकारी नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव , निशांत कुमार कार्यालय कर्मी सुजीत कुमार संतोष कुमार आदि उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

जमशेदपुर अक्षेस ने प्लास्टिक को लेकर की कार्रवाई
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देशानुसार उड़नदस्ता दल द्वारा प्रतिबंधित पलास्टिक बैग, बिना ट्रेड लाइसेंस, व्यवसाय हेतु अतिक्रमण करने वाले कुल 15 दुकानदारों से 23700 रुपये जुर्माना राशि वसूल किया गया. उड़नदस्ता दल में क्षेत्रीय कर्मी दिलीप बारीक, प्रकाश भगत, बिनोद तिवारी, कृष्णा राम के साथ जवान भी शामिल थे. (नीचे भी पढ़ें)

सोनारी में भवनों को किया गया सील
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से भवन निर्माण किए जाने की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर नगर प्रबंधक सोनल सिंह, जॉय गुड़िया, नगर प्रबंधक, एवं क्षेत्र कर्मी गणेश राम के टीम के साथ उड़नदस्ता दल द्वारा होल्डिंग संख्या- इ-19 सोनारी निवासी आलोक कुमार प्रमाणिक एवं कदमा के गम्हरिया गोड़ा रोड नंबर-6 निवासी माधुरी सिन्हा के नक्शा विचलित भवन को सील कर दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)

जुगसलाई में खुले में पेशाब करते सात धराये
जुगसलाई नगर परिषद में बाबु वीर कुंवर सिंह चौक, स्टेशन रोड से चाईबासा बस स्टैंड तक खुले में पेशाब करने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस क्रम में खुले में पेशाब करने वाले 7 लोगो से कुल 350 रुपया जुर्माना वसूला गया. जुगसलाई नगर परिषद साफ सफाई का प्रबंधन और संचालन करने के लिए कृत संकल्पित है. नगर परिषद के द्वारा शहरी क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय की व्यवस्था की गई है. शहरवासियों से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई रखने हेतु बुनियादी सुविधाओं के विकास एवम रखरखाव के लिए सहयोग अपेक्षित है. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत खुले में शौच करना एवं पेशाब करना दंडनीय अपराध है. ऐसा कृत करते हुए पाए जाने पर आइपीसी की धारा 269, 270 एवम 336 के तहत कठोर करवाई की जाएगी तथा 500 (पांच सौ) रूपया तक अर्थदंड भी वसूला जाएगा. मौके पर नगर प्रबंधक लूकेश कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, प्रभारी कर वसूलक हितनारायण सिंह, कार्यालय कर्मी प्रसेनजीत दाश, लालू यादव, सफाई पर्यवेक्षक अजय कुमार सिंह, सहेंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार, हसीन खान, गृह रक्षक संतोष कुमार यादव, नीरज कुमार, समेत कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading