जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खैरबनी फाटक के पास सोमवार को एक ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार विजय गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने विजय को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भारती कराया। यहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया की विजय इच्छापुर का रहने वाला है। वह पैशन प्रो बाइक से गोविंदपुर से इच्छापुर अपने गांव वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में यह सड़क हादसा हुआ।