जमशेदपुर : जमशेदपुर में बीते दिनों पुलिसकर्मी द्वारा गाड़ी के पिछली सीट पर बैठने वाले को बिना हेलमेट पहने चेकिंग प्वॉइंट से पार होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए थे कि आखिर पुलिस आम जनता से जुर्माना वसूल करती है पर जब वहीं नियम को ताक पर रखकर पुलिसकर्मी ही नियम तोड़ते नजर आए तो उनका चालान कौन करे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जमशेदपुर पुलिस ने वाहन की पहचान की और जुगसलाई थाना में पदस्थापित एएसआई जितेन गोराई से जुर्माना वसुला. जितेन गोराई पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया है साथ ही उसके खिलाफ विभागिय कार्रवाई भी शुरु कर दी गई है. जितेन से इस मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों ना इस घटना के बाद उसपर कार्रवाई ना की जाए. अगर जितेन द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहा तो उसपर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दे कि बीते दिनो एक वायरल वीडियो में जितेन अपने एक महिला सहकर्मी को स्कूटी पर बिठाकर ले जाते दिख रहे है. स्कूटी पर बैठी महिला ने हेलमेट नहीं पहना हुआ है. दोनों एक चेकिंग प्वांइट से होकर गुजरते है पर उन्हे नहीं रोका जाता.