
जमशेदपुर : जमशेदपुर में ट्रैफिक पुलिस एक ओर जहां दोपहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर पकड़ कर फाइन काटती है. उन्हें सबक सिखाती है. यहां तक कि ट्रैफिक डीएसपी लगातार जांच अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हैं वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करनेवालों को खुली छूट दे रखी है. (नीचे भी पढ़ें)

ट्रैफिक पुलिस बस बिना हेलमेट या यूं कहें कि दोपहिया वालों को ही टारगेट में लेती है. इसके अलावा नियमों की धज्जियां उड़ाने रहे ओवरलोड चारपहिया वाहनों को देख जैसे आंख मूंद लेती है. बीते दिनों ही ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह ने मानगो चौक पर बस की छत पर यात्रा कर रहे लोगों को पकड़ा था. उस दौरान उन्होंने बस से कुल चार हजार रुपये जुर्माना लिया था. उन्होंने कहा था कि जो कोई भी नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन उनके अधीन ट्रैफिक पुलिस के जवान उनके इस कथन व नियम की अनदेखी करते देखे जा सकते हैं है. (नीचे भी पढ़ें)
इस खबर में लगी तस्वीरें व वीडियो इसका परिचायक है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्टेशन के पास जांच अभियान चलाया जा रहा है. जांच के दौरान सिपाही सड़क के किनारे खड़े होकर बस बिना हेलमेट वालों को ही टारगेट कर रहे थे, जबकि उनके पास से कई ऐसे वाहन गुजर गए जिनके ऊपर (छत) तक यात्री बैठे थे. सबसे बड़ी बात यह रही कि इनमें से कई ने मास्क तक नहीं पहना था, सामाजिक दूरी भी नहीं थी. अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के प्रति कितना कृतसंकल्प है.