

जमशेदपुर : कोरोना त्रासदी काल के बाद जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. इन सब के बीच जमशेदपुर में इन दिनों ट्रैफिक पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है. हेलमेट चेकिंग से लेकर सड़क पर पार्किंग और यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चला रहे लोगों पर लगातार ट्रैफिक पुलिस का कहर टूट रहा है. इधर ट्रैफिक पुलिस पर भी मनमानी का आरोप लग रहा है. बुधवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट ने ट्रैफिक पुलिस पर अनावश्यक रूप से राहगीरों को परेशान करने का आरोप लगाया. जानकारी देते हुए वाइस प्रेसिडेंट रमाकांत गुप्ता ने बताया कि राहगीरों के पास हेलमेट, मास्क और पर्याप्त दस्तावेज रहने के बाद भी विभाग के पुलिसकर्मी राहगीरों को नंबर प्लेट के नाम पर परेशान कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब चालान काटने की बात कही जाती है, तो ट्रैफिक पुलिस चालान काटने से इंकार करते हैं. जिससे भ्रष्टाचार के लक्षण साफ समझ में आते हैं. वही श्री गुप्ता ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया. इसको लेकर चेंबर के प्रतिनिधियों ने भी नाराजगी जताई है और जिले के ट्रैफिक डीएसपी से ऐसे मामलों को गंभीरता से लेने की मांग उठाई है.
