जमशेदपुर : टाटानगर रेल थाना इलाके के जुगसलाई रंग गेट के सामने रेलवे ट्रैक में गुरुवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. स्टेशन मास्टर की सूचना पर रेल पुलिस घटनास्थल पहुंची. पंचनामा बनाया गया. व्यक्ति की गर्दन ट्रेन से कट गयी जिससे उसकी मौत हो गयी, प्रथम दृष्टिया जांच में ऐसा प्रतीत होता है. जांच के क्रम में मृतक की जेब से आधार कार्ड व ट्रेन का टिकट मिला है. उससे मृतक की पहचान 45 वर्षीय असम निवासी ज्ञान बहादुर के रूप में हुई है. (नीचे भी पढ़ें)

अनुमान लगाया जा रहा है कि रेल यात्रा के दौरान ट्रेन से ट्रैक में गिर जाने से यात्री की मौत हुई है, फिलहाल रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी और मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना के संबंध में सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी देते हुए टाटानगर रेल पुलिस के एएसआई सिवलेन पूर्ति ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जा रहा है और घटना के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है.