jamshedpur-train-accident-लोको फाटक के पास इंजन बेपटरी, टाटानगर से हावड़ा जाने वाली रेल लाइन में यातायात प्रभावित

राशिफल

इंजन को शंटिंग लाइन से हटाने की कोशिश करते विभागीय लोग.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से आगे लोको के पास ट्रेन बेपटरी हो गयी है. बताया जाता है कि शंटिंग लाइन में ट्रेन को ले जाया जा रहा था कि अचानक से रेलवे लाइन पर ही ट्रेन बेपटरी हो गयी. इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गयी. घटना सुबह करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि शंटिंग लाइन में जहां यह हादसा हुआ है, वहां लगातार चार बार ट्रेन दुर्घटना हो चुका है. एक बार तो रेलवे ने टाटा हावड़ा रुट पर नौ घंटे का ब्लॉक भी लिया था और दावा किया गया था कि काफी सुधार कर दिया गया है, लेकिन फिर भी वहां यह हादसा बताता है कि अभी काफी कुछ काम करने की जरूरत है. जहां हादसा हुआ है, वहां दो डायमंड क्रासिंग थी, जिसको बदला गया था. पटरी के स्लीपर को भी बदला गया था, लेकिन फिर से स्थिति जस की तस बनी हुई है. रेलवे के अधिकारी और रेलवे की रिलीफ टीम वहां पहुंच चुकी है. वहां रेलवे के यातायात को सामान्य किया जा रहा है. इस बेपटरी होने की घटना में किसी के हताहत होने की संभावना नहीं है. वैसे फिलहाल, टाटा से हावड़ा जाने वाली रेलवे लाइन में आवाजाही को रोक दिया गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!