खबरJamshedpur Transgender Community- जमशेदपुर में ट्रांसजेंडर समुदाय का होली मिलन समारोह, गाजे...
spot_img

Jamshedpur Transgender Community- जमशेदपुर में ट्रांसजेंडर समुदाय का होली मिलन समारोह, गाजे बाजे के साथ नृत्य की प्रस्तुति से बांधा समा, बिंदी-चूड़ी-लिपस्टिक-साड़ी की हुई प्रतियोगिता भी, कैटवॉक का भी रहा जलवा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के नामदा सामुदायिक विकास केन्द्र में होली मिलन समारोह कुछ खास रहा. चंद्रा शरण की पहल पर अर्बन सर्विसेज़ टाटा स्टील फाउंडेशन और बसेरा एमपावरमेंट प्राईवेट लिमिटेड की ओर से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए होली मिलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को त्योहर में शामिल करके उनकी अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करना था. (नीचे भी पढ़ें)

कार्यक्रम की शुरूआत किन्नरों के पारंपरिक नृत्य से हुई. ढोल बाजे के साथ उन लोगों ने समां बांध दिया. कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहा कि होली के साथ ही खूबसूरत बिंदी, चूड़ी पहनने, नेल पॉलिश लगाने और लिपस्टिक लगाने की प्रतियोगिता. इतना ही नहीं कहीं खूबसूरत गजरे का मूल्यांकन हो रहा था कहीं ये देखा जा रहा था कि किसने सबसे बढ़िया तरीके से साड़ी पहनी है. (नीचे भी पढ़ें)

करीम सिटी मास कम्युनिकेशन के छात्रों ने मोबाइल से फोटोग्राफी की एक प्रतियोगिता रखी जिसमें किन्नरों ने उत्साहित होकर भाग लिया. अंत में रैंपवॉक के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम में निर्णायक मंडली के तौर पर डीबीएसएम इंग्लिश स्कूल की पूर्व प्राचार्या मीना बगली और डीबीएमएस करियर एकेडमी की प्राचार्या सीमा बनर्जी शामिल हुईं. (नीचे भी पढ़ें)

अर्बन सर्विसेज टाटा स्टील फाउंडेशन और बसेरा एम्पावरमेंट प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से किन्नरों के हित में कई उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. इन संस्थानों का ट्रांसजेंडरों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड और बैंक अकाउंट खोलने में योगदान सराहनीय है. जरूरी दस्तावेज तैयार होने से इन्हें टाटा स्टील और अन्य कंपनियों में नौकरी मिली. पिछले कुछ सालों से चंद्रा शरण ने इनके जीवन को एक नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई है. अपने अनुभवों को उन्होंने अपनी पुस्तक “मां-पापा हम भी आपकी ही संतान हैं’’ में साझा कर उसे किन्नर बहनों को समर्पित किया है. किताब का मकसद समाज को इस बात के लिए प्रेरित करना है कि किन्नर संतान होने पर वे त्यागें नहीं. अगर ये बदलाव आ जाए तो किन्नरों का जीवन ही बदल जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

कार्यक्रम का संचालन बसेरा एम्पावरमेंट की किरण बेदी ने किया.इस मौके पर खास तौर से करीम सिटी मास कम्युनिकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष नेहा तिवारी, अर्बन सर्विसेज के पूर्व हेड गोविंद माधव शरण, होटल पॉड के डायरेक्टर रविश रंजन और समाज सेविका पूर्वी घोष उपस्थित थीं.कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्बन सर्विसेज़ की सीनियर मैनेजर मंजू मिश्रा की अहम भूमिका रही.साथ ही देवी, समाज सेवी जितेन्द्र तिवारी एवं गोराचांद मोहाली ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया. (नीचे भी पढ़ें)

बसेरा एम्पावरमेंट प्राईवेट लिमिटेड का आगामी कार्यक्रम एक विशेष सत्र लघु बचत निवेश पर होगा ताकि किन्नर बहनें अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाकर अपना भविष्य सुनिश्चित कर सके.साथ ही बहनों को मैट्रिक की परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading