jamshedpur-transporter-suicide-जमशेदपुर के मानगो के ट्रांसपोर्टर ने लगायी फांसी, वजहों की पुलिस कर रही तलाश, भाजयुमो के उपाध्यक्ष रह चुके है ट्रांसपोर्टर

राशिफल

जमशेदपुर : मांनगो थाना क्षेत्र के शारदा सिटी में रहने वाले ट्रांसपोर्टर हर्षवर्धन सिंह उर्फ डबलू सिंह (43) ने मंगलवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रात 12 बजे तक परिजनों ने उन्हें ठीक ठाक देखा था. उस वक्त ऐसी कोई बात नहीं थी की वह मौत को गले लगाएंगे. बुधवार सुबह डबलू की लाश फंदे पर देख परिजनों के होश उड़ गए. घटना की सूचना पाकर मानगो पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है. (नीचे भी पढ़ें)

बताया जाता है की डबलू मंगलवार को अपने परिजनों व दोस्तों के साथ चांडिल डैम घूमने गए थे. उनकी एक बेटी व बेटा है. ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय भी अच्छा खासा चलता था. डबलू भारतीय जनता युवा मोर्चा में उपाध्यक्ष थे. बहरहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!