jamshedpur tribal fest- सोनारी कल्चरल सेंटर में दो दिवसीय ट्राइबल फेस्ट 6 से, 400 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन करीम सिटी कॉलेज के तत्वावधान में 6 एवं 7 फरवरी 2023 को दो दिवसीय ट्राइबल कल्चरल फेस्ट का आयोजन सोनारी कल्चरल सेंटर में किया जाएगा. इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रियाज ने बताया कि भारतीय संस्कृति की ट्राइबल की उत्कृष्टता को बनाए रखने में ट्राईबल्स की भूमिका, योगदान को अपने युवा पीढ़ी तक पहुंचाने तथा युवाओं में ट्राईबल्स के प्रति सम्मान तथा सद्भाव को बढ़ाने के उद्देश्य से इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

डॉक्टर रियाज ने बताया कि इस अवसर पर कोल्हान के लगभग सभी 17 कॉलेज के बीएड, जीइएलइडी एवं एमइएड विभाग को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

इसमें लगभग 400 प्रतिभागी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए बीएड डिपार्टमेंट की हेड सुचेता भूईयां ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन यानी 6 फरवरी को ट्राईबल सोंग ट्रेडिशनल इंस्ट्रूमेंट प्लेइंग एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी. दूसरे दिन 7 फरवरी को ट्राईबल डांस एवं ट्राइबल फैशन शो प्रतियोगिता होगी. कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता के रूप में जीरन जेवियर टोपनो, सेक्रेटरी (टीसीएस) डॉक्टर संजीव आनंद, कोल्हान यूनिवर्सिटी एवं डॉक्टर हसन इमाम मलिक उपस्थित रहेंगे. (नीचे भी पढ़ें)

समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा एवं करीम सिटी कॉलेज के सेक्रेटरी डॉ मोहम्मद जकरिया उपस्थित रहेंगे. डॉक्टर पीके पानी फाइनेंस ऑफिसर कोल्हान यूनिवर्सिटी भी उपस्थित रहेंगे. पूरे कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर पंकज कुमार झा रहेंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!