
जमशेदपुर: आपने कभी पुलिस वालों को आम जनता को परेशान करते हुए सुना होगा, पर कभी पुलिस बेटे से ही उसकी मां परेशान हो ऐसा सुना नहीं होगा. ऐसा ही एक मामला बिरसानगर जोन नंबर एक का है. जहां सरायकेला खरसावां पुलिस में पदस्थापित आनंद कुमार की हरकतों से परेशान बूढ़ी मां और उसके भाई शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. रोती बिलखती मां अपने बेटे की करतूतों से परेशानी का दुखड़ा सुनाई. उनके साथ बड़े भाई आलोक बिहारी और बहन लक्ष्मी देवी के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. भाई आलोक ने बताया कि आनंद सरायकेला पुलिस में है. पुलिस का रौब दिखाते हुए वह संपत्ति से बेदखल करने से लिए अक्सर झगड़ा और मारपीट करता है. उन्होंने कहा के वह पुलिस में है जिस कारण थाना में भी शिकायत नहीं ली जाती है. उन्होंने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.