

जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित मिथिला मोटर्स के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद साइकिल सवार ट्रक के नीचे आ गया. वह दर्द से काफी कराह रहा था. आस-पास के लोग मोबाइल से फोटो लेने में वयस्त थे. किसी ने उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की हिम्मत नहीं जुटाई. इधर घटना स्थल के पास से गुजर रहे कांग्रेस नेता नीतेश मित्तल की नजर घायल पर पड़ी. उन्होंने तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार बड़ाबांकी की ओर जा रही था. मिथिला मोटर्स के पास पीछे से एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
