जमशेदपुर: टुइलाडुंगरी ओड़िया स्कूल में सीएसआर एक्टिविटी के तहत एसआर इंडस्ट्रीज ने स्कूली बच्चों के साथ गणेश पूजा मनाया. स्कूल के सचिव अश्विनी मथान के नेतृत्व में पूजा का आयोजन किया गया. मंगलवार को पूर्व कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे स्कूल परिसर में एसआर इंडस्ट्रीज की ओर से स्कूली बच्चों के बीच मिठाई पैकेट, कॉपी-किताब पेंसिल का वितरण किया गया. (नीचे भी पढ़े)
साथ ही स्कूल परिचालन कमेटी की ओर से पूर्व शिक्षक व वर्तमान शिक्षकों के बीच मिठाई के साथ साथ पेन का वितरण किया गया.इस दौरान टुइलाडुंगरी ओड़िया भाषा के लेखक व कवि मनी साहू ने बच्चों के बीच प्रसाद का वितरण किया. (नीचे भी पढ़े)
इस अवसर पर एसआर इंडस्ट्रीज के गुलशन कुमार, ममता, स्कूल परिचालन कमेटी के प्रशांत साहू, पद्माचरण पुष्टि, सुब्रत स्वाइन, समाजसेवी रइस आफरीदी, अभिषेक चौबे, रमेश प्रसाद, शंभू सिंह, उपेंद्र पांडे, प्रोफेसर शालीग्राम मिश्रा, देशमुख, अंजन साहू, सरिता, कल्पना, अविनाश समेत काफी संख्या स्कूल कमेटी के सदस्य मौजूद थे. स्कूल सचिव ने सीएसआर एक्टिविटी के लिए एसआर इंडस्ट्रीज को धन्यवाद दिया.